Site icon janhithindi.com

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 15 रन से हरा कर IPL 2023 FINAL में अपनी जगा पक्की की!

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 15 रन से हरा कर IPL 2023 FINAL में अपनी जगा पक्की की!

 

चेन्नई बनाम गुजरात टाइटन्स का आज मैच खेला गया जो कि क्वार्टर फाइनल होने की वजह से दर्शकों में काफी उत्साह रहा। दोनों टीमों ने अपना पूरा दम दिखाया। ये मैच काफी रोमांचकारी रहा।

 

CSK VS GT IPL 2023

 

चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत काफी अच्छी रही। शुरुआती ओवरों में रितुराज गायकवाड़ और ताना में अच्छी पार्टनरशिप बनाई दोनों ने 10.2 ओवर में रन बनाए। उसके बाद सिवम दूबे आते ही 1 रन बनाकर पविलियन रवाना हो गए, उसके बाद अजिंक्य रहाणे भी कुछ खास नहीं कर पाए और विकेटों की झड़ी चलती रही। कॉन्वेय ने रन बनाकर आउट हो गए, जिन्हें शुभमन गिल ने कैच कर आउट किया। जडेजा और रायडु ने सीएसके की लड़खड़ाती पारी को संभालने की पूरी कोशिश की।

चैन्नई सुपर किंग्स धोनी की कप्तानी में 10 बार IPL फाइनल में जाने के लिए पूरी तरह उत्साहित दिखी हालांकि एमएस धोनी भी कुछ खास नहीं कर पाए, उनकी विकेट गिरते ही पूरे स्टेडियम में खामोशी शा गई, रविंद्र जडेजा ने अच्छे शॉट लगाए और मोइन अली ने आखिरी गेंद पर चक्का जड़ कर चेन्नई सुपर किंग्स को 172 के स्कोर पर पहुंचा दिया।

गुजरात टाइटन्स की अगर बात करें तो रिद्धिमन साहा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। शुरुआत में दोनों बलेबाजों की बल्लेबाज़ी काफी बढ़िया रही और अच्छे शॉट्स देखने को मिले, लेकिन तीसरे ओवर की गेंद पर रिद्धिमन साहा दीपक चाहर का पहला शिकार बने और उन्होंने 12 रन बनाए, अगले बल्लेबाज हार्दिक पंड्या करीज पर आए, आते ही एक बेहतरीन चौके के साथ पारी की शुरुआत की।
उसी ओवर में शुभमन गिल ने भी एक चौका लगाया। हार्दिक पंड्या अच्छे हाथ खोलने के बावजूद कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट रविंदर जडेजा के हाथों में थमा बैठे.

दासुन शनाका भी ज्यादा रन बनाने के चक्कर में जडेजा की गेंद पर ठीकशाना को कैच थमा बैठे। देविड मिलर भी जडेजा का दूसरा शिकार बने, जो कि चार रन बनाकर कलीन बोल्ड आउट हो गए। शुभमन गिल अच्छी बल्लेबाजी का मुजाहिरा कर रहे थे, पर वो भी अगले ही ओवर में दीपक चहर के स्लो बाउंसर पर कॉनवे को कैच थमा बैठे।

राहुल तेवतिया ठीकशाना की गूगली पर बोल्ड आउट हो गए। अब जीत के लिए 30 गेंदों पर 71 रन की दरकार गुजरात टाइटन्स को थी जो कि लक्ष्य असंभव सा लग रहा था।

मैच के दौरान अंपायर्स और धोनी के बीच थोड़ी सी डिस्कशन देखने को मिली, थोड़ी देर के लिए मैच रुका। बाद में ओवर शुरू हुआ तो रशीद ने वी चौके के साथ पारी को आगे बढ़ाया।

विजय शंकर ने दो सिक्स जड़े और एक चौका भी जड़ा, लेकिन क्या ये गुजरात टाइटन्स को जीत जीत पाएंगे, अभी भी 18 गेंदों पर 39 रन्स की दरकार थी। विजय शंकर भी अपनी अच्छी पारी को बरकरार नहीं कर पाए और रितुराज गायकवाड़ को अपना कैच थमा बैठे। अगले बल्लेबाज दर्शन नलकंदे अपना खाता भी खोल नहीं पाए और ० रन पर रन आउट हो गए|

रशीद खान एक चोके के बाद अपना विकेट गवा बैठे, उसके बाद मोहम्मद शमी और नूर विकेट पर टिके जरूर रहे लेकिन लास्ट ओवर में गुजरात टाइटन्स को जीत नहीं दिला पाए। शमी की विकेट के साथ ही गुजरात टाइटन की पूरी टीम 157 पर सिमट गयी और चैन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया

Exit mobile version