Site icon janhithindi.com

टीम इंडिया ने जिम्बाबे पर शानदार जीत के साथ सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का किया

टीम इंडिया ने जिम्बाबे पर शानदार जीत के साथ सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का किया

 
Embed from Getty Images

जिम्बाबे पर धमाकेदार जीत:-

इंडियन क्रिकेट टीम ने आज धमाकेदार जीत दर्ज़ करते हुए इस क्रिकेट वर्ल्ड कप २०२२ में सेमी-फाइनल का रस्ता तै कर लिया है, उदार नीदरलैंड ने साउथ-अफ्रीका को १३ रन से हराकर विशव कप से बाहर कर दिया है | नीदरलैंड की जीत के साथ पाकिस्तान का सेमी-फाइनल का रस्ता साफ हो चूका है.

 

इंडिया और पाकिस्तान की सेमी-फाइनल में जाने की सम्भावना:-

इंडिया और पाकिस्तान दोनों टीमों के फैंस दोनों टीमों को फाइनल में देखने के इक्षुक हैं. दोनों टीमों में के मैच का इंतज़ार करोड़ों फैंस में रहता है इसी वजह से दोनों टीमों के दरम्यान होने वाला मैच हमेशा हाई प्रोफाइल रहता है. इस बार अगर दोनों टीमों फाइनल में पहुँचती है, तो मैच दर्शकों का उत्शाह देखने लायक रहेगा.

 

जिम्बाबे के ऊपर जीत के साथ इंडियन टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर:-

आज के मैच मैच में टीम इंडिया ने शानदार खेल का मुजाहरा किया. रोहित शर्मा आज बल्लेबाज़ी में कुछ ख़ास नहीं कर पाये, वहीं के अल राहुल और विराट कोहली ने लड़खड़ाती पारी को संभाला. विराट कोहली २६ रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये. उनके बाद आये रिशब पंत भी ज्यादा देर टिक नहीं पाये. आज की बल्लेबाज़ी में सूर्य कुमार यादव का अहम् योगदान रहा, उन्होंने ने न सिर्फ डगमगती पारी को संभाला बल्कि २५ बॉल पर शानदार ६१ रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं  क अल राहुल ५१ और हार्दिक पंड्या १८ रन बनाकर आउट हुये, अक्षर पटेल बिना कोई बॉल खेले जीरो रन पर नॉट-आउट रहे .इस जीत के साथ इंडियन टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर आ चुकी है और सेमी-फाइनल में अपना स्थान तै कर चुकी है |

Exit mobile version