गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को हरा कर IPL 2023 के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया
IPL MATCH GT VS MI
गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ । इस मुक्काबले में शुभमन गिल ने शानदार खेल दिखाया उन्होने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए यादगार शतकीय पारी खेली, ये इस आईपीएल सीजन में उनकी तीसरी पारी थी जिसकी बदौलत गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को २३३ रन्स का लक्ष्य दिया । शुभमन गिल के अलावा हार्दिक पंड्या और रशीद खान ने भी अच्छे खेल का पर्दशन किया और मुमबई इंडियन की टीम के सामने बहुत मजबूत टोटल बनाया |
हालांकि, मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ी इस मुकाबले में इतनी मजबूत नहीं थी। गुजरात टाइटन्स ने मैच की शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा। वहीं, मुंबई इंडियंस की शुरुआत में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने अच्छा स्टार्ट लिया। पहले 10 ओवरों में दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। तिलक वर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की चौकों छक्कों की बरसात की लेकिन वह अपनी पारी को ज्यादा लम्बा नहीं खींच पाए और अपनी इंनिंग्स को 43 रन पर पहुंचाते ही राशीद खान को अपना विकेट गवा बैठे । सूर्य कुमार यादव ने अपनी बल्लेबाज़ी से दर्शकों को मंतर्मुक्त कर दिया. उन्होंने मैदान में हर तरफ चोक शक्के लगाए, उनकी अरद शतकीय पारी मैं बेहतरीन चोक्के और शक्के शामिल हैं, लेकिन बावजूद इसके वो अपनी इस पारी की बदौलत अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए उनकी विकेट के साथ ही कोई भी बल्लेबाज़ गुजरात टाइटन की गेंदबाज़ी के आगे टिक नहीं पाया. गुजरात टाइटन्स की जीत में मोहित शर्मा ने अहम योगदान दिया. इस मुकाबले को जीतकर गुजरात टाइटन्स ने अब फाइनल में आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
अब वे चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2013 आईपीएल के फाइनल में भिड़ेंगे, जहां दोनों टीमों की खेलगति काफी अच्छी दिख रही है। यह मुकाबला भी बेहतरीन और रोमांचक होने की उम्मीद है।